Skip to main content

dav class 5 sst lesson 1 importance of family solution English with hindi we and our world

D. Answer briefly : 1. List two qualities that you admire (प्रशंसा) in your mother/father.  answer1 - Honesty and caring nature are two qualities that I admire in my mother / father.  2. List the qualities that make your mother/father the most special person in the world.  answer2 - helpful attitude (अभिवृत्ति) towards society and caring nature towards environment are the two qualities that make my mother/father the most special person in the world.  3. Why does praise (प्रशंसा) by family members make you happy?  answer3 - Praise by family members makes me happy because it motivates me to excel (उत्कृष्ट) my further work.  4. You have a family member who always criticises (आलोचना करना) you. How is that person related to you? Give one reason for his/her criticism (आलोचना).  answer4 - My elder brother always criticises me because he wants to make me realise my Mistakes .  5. Describe your reactions when your mother/father checks you for your behaviour. answer5 - At first I scare (डरना )

Basic Accounting Terms संपत्तियां दायित्व पूंजी देनदार लेनदार माल स्टॉक लाभ हानि क्रय विक्रय आय व्यय इत्यादि

(🎶यहां क्लिक करें ⬇️⬇️ 🎶

Lyrics List भजन 🎻, भोजपुरी भजन , निर्गुण , सत्संग भजन 🪕, प्रार्थना (श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र) , होली , मैथिली , राग , संगीत शिक्षा,बंदिश इत्यादि🎶

🎶यहां क्लिक करें ⬇️⬇️ 🎶

Basic Accounting Terms

संपत्तियां (Assets)

व्यापार के वे आर्थिक स्रोत, जिसे मुद्रा में व्यक्त किया जा सकता है, तथा जिनका कोई मूल्य होता है, तथा जिनका उपयोग व्यापार के संचालन व आय अर्जन के लिए किया जाता है, उसे संपत्ति कहते हैं । दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि " संपत्तियां वे स्रोत होते हैं, जो भविष्य में लाभ पहुंचाते हैं ।जैसे:-मशीन, भूमि, भवन, ट्रक, रोकड़ा इत्यादि। ( संपत्तियों के प्रकार के लिए यहां क्लिक करें 👉 📝📗📒 )

दायित्व (Liabilities)

दायित्व ऋण या देयताएं होती है, जो व्यवसायिक संस्थान द्वारा बाहरी पक्षों को चुकाया जाता है। या भविष्य में किसी को देना होता है, दायित्व (Liabilities) कहलाता है। जैसे- ऋण, लेनदार, देय बिल, और अन्य देयताएं। Loan, Creditors, Bill payable, and other Payables. ( दायित्व (Liabilities) के प्रकार के लिए यहां क्लिक करें 👉 📝📗📒 )

पूंजी (Capital) 

व्यवसाय शुरू करने के लिए, प्रारंभ में जो भी धनराशि या संपत्ति लगाया जाता है, उसे पूंजी कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जा सकता है कि- " जिस पैसे से या संपत्ति से कोई भी व्यक्ति अपना व्यवसाय प्रारंभ करता है, उसे पूंजी (capital) कहते हैं। संपत्ति में से दायित्व को घटा देने से हमें पूंजी का पता चलता है। जैसे:-  (सम्पत्ति-दायित्व = पूंजी)  ( पूंजी Capital वर्गीकरण प्रकार देखने के लिए यहां क्लिक करें 👉 📝📗📒 )

आहरण (Drawing)

व्यापार का स्वामी अपने निजी प्रयोग के लिए, जो माल या रोकड़(पैसा) व्यापार से निकालता है, उसे आहरण कहते हैं।

देनदार (Debtor)

वे व्यक्ति, संस्था, फर्म या कंपनी देनदार (debtor) कहलाते हैं, जिनसे धन वसूलना होता है। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि-  "जिन व्यक्तियों से धन या पैसा लेना है उसे देनदार (debtor) कहते हैं।

लेनदार (Creditors)

लेनदार वे व्यक्ति, संस्था ,कंपनी या फार्म कहलाते हैं , जिनको हम उधार के बदले भविष्य में उन्हें पैसे देते हैं। जैसे- जब हम किसी व्यक्ति या दुकान से कुछ सामान उधार खरीद कर लाते हैं, तब वह व्यक्ति या दुकानदार हमारे लिए लेनदार (creditor) कहलाता है। 

माल (Goods)

जिन वस्तुओं का कोई व्यापारी व्यापार करता है , वह उसका माल कहलाता है। जैसे:- गेहूं के व्यापारी के लिए उसका माल गेहूं है। कपड़े के व्यापारी के लिए उसका माल कपड़ा होता है।

क्रय (purchase) 

क्रय (purchase)  मतलब खरीदना होता है।

क्रय वापसी / बाह्य वापसी (purchase return/Return outward (R/O)) 

खरीदा हुआ माल यदि खराब निकले तो उसे वापस कर दिया जाता है, इसे क्रय वापसी या, बाह्य वापसी कहते हैं।

विक्रय (Sale) 

विक्रय मतलब बेचना होता है।

विक्रय वापसी/आंतरिक वापसी ( Sales Return/Return Inward (R/I))

बेचने के बाद किसी कारणवश जो माल वापस आ जाता है, उसे विक्रय वापसी कहते हैं।

लाभ (profit)

लागत से आगम की अधिकता को लाभ कहते हैं। (लागत<आगम , Cost price < Sale price ) । जैसे - यदि साबुन बनाने में ₹4 का लागत (Cost) लगा और उसे ₹10 में बेचा (Sale),  तब हमें ₹6 का लाभ होगा (10-4=6)

हानि (Loss)

आगम से लागत की अधिकता को हानि कहते हैं। जैसे यदि साबुन बनाने में ₹4 लगता है , और उसे हम ₹3 में बेचते हैं तब हमें ₹1 का हानि होगा। जैसे- (4-3=1)

अर्जन (Gain)

अनियमित प्रकृति के लाभ के लिए Gain शब्द का प्रयोग किया जाता है। जैसे मशीनरी की कीमत ₹1,00,000 है ।लेकिन इसे 1,25,000 में बेचा गया तब हमें ₹25,000 का Gain हुआ। 

आगम (Revenue) 

पूंजी के निवेश के द्वारा जो भी हम आय अर्जित करते हैं, उसे आगम कहते हैं। दूसरे शब्दों में हम कह सकते हैं कि - "जब हम व्यापार में पूंजी लगाते हैं, तब हम कुछ लाभ पाते हैं, उसे आगम कहते हैं ।जैसे :- माल के विक्रय से प्राप्ति, अर्जित ब्याज, कमीशन प्राप्ति, किराया प्राप्ति इत्यादि।

आय (Income)

आगम में से व्यय घटाने पर जो शेष बचता है, उसे Income  कहते हैं। जैसे:- (revenue - expenses =Income) ।अर्थात आय (Income) को हम शुद्ध लाभ भी कह सकते हैं।

व्यय/खर्च (Expenses)

माल को बनाने तथा बेचने में जो भी खर्च होता है उसे हम Expenses कहते हैं।

स्टॉक/ रहतिया/ स्कंध (Stock)

किसी दी गई तिथि पर, बिना बिका हुआ माल, या बिना प्रयोग किया हुआ माल जो बच जाता है उसे Stock कहते हैं। Stock दो प्रकार का होता है। जैसे- प्रारंभिक Stock और अंतिम Stock। 

प्रारंभिक स्टॉक ( opening stock)

लेखांकन वर्ष के शुरुआत का वह माल जो पिछले लेखांकन वर्ष का बचा हुआ माल होता है, उसे opening stock कहते हैं । दुसरे शब्दों में - " पिछले साल का बचा हुआ माल को opening stock कहते हैं" ।

अंतिम स्टॉक (Closing stock) 

लेखांकन वर्ष के अंत में जो माल बच जाता है, उसे Closing stock कहते हैं।

🎶यहां क्लिक करें ⬇️⬇️ 🎶

🌿Picture Dictionary📒 - fruits 🍓, vegetables 🥦, flowers🌻, birds🐓 and many more, Accounting, Mathematics, Science, English , English Grammar, हिंदी व्याकरण, B.Ed Notes के लिए 🌿🎶

  (🎶यहां क्लिक करें ⬇️⬇️ 🎶

Lyrics List भजन 🎻, भोजपुरी भजन , निर्गुण , सत्संग भजन 🪕, प्रार्थना (श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र) , होली , मैथिली , राग , संगीत शिक्षा,बंदिश इत्यादि🎶


Comments

My Other Posts 👇, Go Menu for more

List of all Content लिस्ट

Home 🏠 Manoj Note Book General knowledge  --- Prahar (सभी प्रहर- पूर्वाह्न अपराह्न संध्या इत्यादि)  --- Rakshabandhan (रक्षा बंधन)   Dictionary --- bird name list (पक्षियों के नाम)   --- fruits name list (फलों के नाम) --- vegetables name list ( सब्जीयों के नाम) --- flower name list (फूलों के नाम)  --- Color Name (रंगों के नाम) English Grammar tips  --- opposite words with adjective (विलोम शब्द) --- opposite words with verbs (विलोम शब्द) --- How to write/tell answer in English   Accounting (लेखांकन/ लेखाशास्त्र) --- Account and it's type (खाता तथा खातों प्रकार) --- Basic Accounting Terms   Essay निबंध --- Numbers Names (संख्यओं के नाम) Syllabus  --- Subjects name list (विषयों के नाम) --- Post Graduate (NPU) M.Com , M.Sc. , M.A  Home 🏠 Manoj Note Book (🎶यहां क्लिक करें ⬇️⬇️ 🎶  Lyrics List भजन 🎻, स्कूल प्रार्थना, देशभक्ति गीत, भोजपुरी भजन , निर्गुण , सत्संग भजन 🪕, प्रार्थना (श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र) , होली , मैथिली , राग , संगीत शिक्षा,बंदिश इत्यादि

PG Syllabus M.Com M.Sc M.A NPU nilamber pitamber University Post Graduate पी जी सिलेबस एम कॉम एम एस सी एम ए नीलांबर पितांबर यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी

Syllabus (2020- 2022) PG Syllabus M.Com M.Sc M.A NPU nilamber pitamber University सिलेबस हिन्दी में और अंग्रेजी में भी। Syllabus M.Com (Session 2020-2022 Onward ) SEMESTER - 1 (4- Papers / Subjects) 1) Organization theory and Behaviour 2) Managerial Economics  3) Managerial Accounting 4) Business Statistics 1)संगठन सिद्धांत और व्यवहार  2) प्रबंधकीय अर्थशास्त्र  3) प्रबंधकीय लेखांकन  4) व्यवसायिक सांख्यिकी (1) ORGANIZATIONAL THEORY AND BEHAVIOUR (संगठन सिद्धांत और व्यवहार) Theory: 60 Lectures; Tutorial:15 Hrs Objective : The objective of the course is to enable students to develop a theoretical understanding about organization structure and its behaviour over time. The course will also make them capable of realizing the competitiveness for firms. उद्देश्य: पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को समय के साथ संगठन संरचना और उसके व्यवहार के बारे में सैद्धांतिक समझ विकसित करने में सक्षम बनाना है। पाठ्यक्रम उन्हें फर्मों के लिए प्रतिस्पर्धा को साकार करने में भी सक्षम बनाएगा। Contents : Unit I: Co

Birds Name list hindi English with picture and without picture पक्षियों के नाम चित्र के साथ और बिना चित्र के

Birds Name list without picture and with pictures ( पक्षियों के नाम चित्र के साथ और बिना चित्र के)  Birds Name list without bat - बैट - चमगादड़ owl - आउल - उल्लू hen - हेन - मुर्गी cock - कॉक - मुर्गा duck - डक - बत्तख hawk - हॉक - बाज crow - क्रो - कौआ kite - काइट - चील Cuckoo - कक्कू - कोयल parrot - पैरोट - तोता pigeon - पिजन - कबूतर peacock - पीकॉक - मोर sparrow - स्पैरो - गौरैया ostrich - ऑस्टरिच - शुतुरमुर्ग eagle - ईगल - गरुड़ woodpecker - वुडपैकर - कठफोड़वा vulture - वल्चर - गिद्ध swan - स्वान - हंस nightingale - नाइटेंगल - बुलबुल myna - मैना humming bird - हमिंग बर्ड flamingo - फ्लैमिंगो - राजहंस hornbill - हॉर्नबिल kiwi - कीवी Kingfisher - किंगफिशर birds name with picture bat - बैट - चमगादड़ owl - आउल - उल्लू hen - हेन - मुर्गी cock - कॉक - मुर्गा duck - डक - बत्तख hawk - हॉक - बाज crow - क्रो - कौआ kite - काइट - चील Cuckoo - कक्कू - कोयल parrot - पैरोट - तोता pigeon - पिजन - कबूतर peacock - पीकॉक - मोर sparrow - स्पैरो- गौरैया ostrich - ऑस्टरिच- शुतुरमुर्ग eagl