खाता (Account) khata kya hota hai ur yah kitne prakar ke hote hain what is account and types of Account
खाता (Account)
किसी पक्ष से संबंधित सभी लेन-देनों को जहां लिखा जाता है उसे खाता कहते हैं। खाते में लेन-देन को एक स्थान पर तिथि वार तथा व्यवस्थित रूप से लिखा जाता है।
Account -
Where all the transactions relating to a party are recorded, it is called an account. Transactions in the account are recorded date wise and systematically at one place.
खातों का वर्गीकरण :-
खाते मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं:-
1) व्यक्तिगत खाते (Personal A/c)
2) वास्तविक खाते (Real A/c)
3) नाममात्र खाते ( आय व्यय खाता) (Nominal A/c)
1) व्यक्तिगत खाते (Personal A/c)
इस प्रकार के खातों में व्यक्तियों ,फर्मों , निगमों , संस्थाओं तथा कंपनियों से संबंधित खाते होते हैं। जैसे :- संजीव (व्यक्ति )का खाता, फैंसी वस्त्रालय का खाता, बी.एस.एम कॉलेज का खाता, इत्यादि।
---व्यक्ति या तो पाने वाला हो सकता है, या देने वाला हो सकता है । अतः पाने वाले तथा देने वाले खाते व्यक्तिगत खाते कहे जाते हैं।
Golden Rule व्यक्तिगत खाते (Personal A/c) के लिए
" पाने वाले खाते को Debit करेंगे, तथा देने वाले खाते को Credit करेंगे"
व्यक्तिगत खाते (Personal A/c) के उदाहरण:-
बैंक खाता (Bank account)
पूंजी खाता (Capital account)
आहरण खाता (Drawing account)
संजीव (व्यक्ति )का खाता
फैंसी वस्त्रालय का खाता
बी.एस.एम कॉलेज का खाता
Note- अगर Nominal A/c के आगे या पीछे ( बकाया ,अग्रिम ,देय / Out standing ,Prepaid , Advance)
जुड़ जाए तो वह खाता Personal A/c बन जाता है । जैसे:-
आदत्त किराया खाता (Outstanding rent A/c)
उपार्जित ब्याज खाता (Accrued interest A/c)
पूर्वदत्त बीमा खाता (prepaid insurance A/c)
बैंक ऋण खाता (Bank loan A/c)
2) वास्तविक खाते (Real A/c):-
संपत्ति या अधिकारों से संबंधित खाते वास्तविक खाते(Real A/c) के अंतर्गत आते हैं। जैसे:-
संयंत्र खाता ( Machinery A/c)
माल खाता (Goods A/c)
उपस्कर खाता (Furniture A/c)
निवेश खाता (Investment A/c)
गाडी खाता (Car A/c)
टी.वी खाता (Tv A/c)
भूमि खाता (Land A/c)
भवन खाता (Building A/c)
Golden Rule व्यक्तिगत खाते (Personal A/c) के लिए
" आने वाली वस्तु को debit करेंगे , तथा जाने वाले वस्तु को Credit करेंगे "
3) नाममात्र खाते ( आय व्यय खाता) (Nominal A/c):-
Nominal A/c के अंतर्गत आय- व्यय या लाभ- हानि से जुड़े खाते होते हैं। इन्हें नाम मात्र खाते भी कहे जाते हैं। जैसे:-
ब्याज खाता (Interest account)
कटौती खाता (Discount account)
ह्रास खाता (Depreciation A/c)
वेतन खाता (Salaries A/c)
मजदूरी खाता (Wages A/c) etc.
बीमा खाता (Insurance A/c)
Golden Rule व्यक्तिगत खाते (Personal A/c) के लिए
" खर्च / हानि को debit करेंगे , तथा लाभ / आय को Credit करेंगे "
Comments
Post a Comment